
गैंगों के बीच वर्चस्व की जंग के चलते युवक को मारी गई थी गोली हरिद्वार पुलिस ने 04 घंटे के भीतर खोले घटना के पीछे के राज
हरिद्वार पुलिस टीम का फौरी एक्शन, तमंचा-कारतूस एवं बाइक के साथ 02 आरोपी दबोचे
पुलिस कप्तान ने दिए थे जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही के निर्देश
एसएसपी हरिद्वार- “आपराधिक गैंग किसी भी सूरत में सहन नही किए जाएंगे, सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है दिनांक 29.05.2024 को कोतवाली रुड़की पर सूचना प्राप्त हुयी कि 15-20 मोटर साईकिलों पर सवार लडकों द्वारा नगला ईमरती के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली का शिकार बने घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।
जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश पर गठित टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दबिश देते हुए वारदात में शामिल 02 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचे, कारतूस व बाइक के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
पूछताछ करने में पता चला कि मुडलाना व जौरासी/लण्ढौरा के आसपास लडकों द्वारा बनाए गए दो गैंगों के वर्चस्व की लड़ाई इस पूरी वारदात की वजह थी।
पुलिस टीम अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है।
पकड़े गए आरोपित-
1- ताजीम पुत्र नाजिम नि० गाधारौना मंगलौर हरिद्वार।
2- सैफ पुत्र इरशाद नि० शिकारपुर मंगलौर हरिद्वार।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक