Follow Us

भीषण गर्मी का दिखा असर, तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक का टायर फटा

लोकेशन शहडोल
इडियान टीवी न्यूज शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

भीषण गर्मी का दिखा असर, तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक का टायर फटा, ट्रक के मलबे में दबने से बाइक सवार की मौत, घण्टो रेस्क्यू के बाद बाइक सवार युवक का शव निकाला

शहडोल। शहड़ोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामनेआई है। जंहा शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा एक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होमर पलट गया, इस दौरान बाइक में सवाई होकर जयसिंहनगर की ओर जा रहा एक बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से कोयले के मलबे में दबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर रैक्सयू करा कोयले में दबे व्यक्ति को निकाला,यह ह्रदय विदारक घटना शहड़ोल जिले के
गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ की बताई जा रही है।

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ के पास कोयला लोड ट्रक क्रमांक एम एच 40 ए के 1397 शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक के पलटने के दौरान बगल से निकल रहे बाइक सवार ट्रक और कोयले की चपेट में आ गया, बाइक तो नहीं दबी लेकिन बाइक सवार तेजराम यादव कोयले के नीचे आ गया, जिससे उसकी मैट हो गई, हादसे की जानकारी मिलते ही संभाग मुख्यालय से संभाग आयुक्त बीएस जामोद और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर कलेक्टर तरुण भटनागर, एसपी कुमार प्रतीक, तत्काल ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, मलबे में दबे बाइक सवार युवक
तेजराम यादव का शव बाहर निकाला गया,

वही इस पूरे मामले ADGP डीसी सागर का कहना है कि एक बाइक सवार युक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई, जिसका अधिकारियो की मौजूदगी में रेस्क्यू कर निकाला गया है।

Leave a Comment