
बीच गली को अपना जमीन बताकर किया कब्जा
मामला नगर पालिका सरायपाली वार्ड न 2 का है प्रार्थी कुसुम नंद पति राकेश नंद पिछले 20 -25 सालों से अपना जीवन व्यतीत कर कर रहा है आने जाने वाले बीच गली को सुरजीत कौर नामक एक महिला ने अपना जमीन बता कर कब्जा कर लिया है जिसमें कुसुम नंद के परिवार को आने जाने के लिए काफी दिक्कत हो रही हैं नगर पालिका सरायपाली एवं तहसीलदार को कई सिकायतों के उपरांत अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच पड़ताल नही हुआ
महासमुंद से
रूपेश तांडी कि रिपोर्ट
मो 7067293422