खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
थाना करेली पुलिस द्वारा 60 हजार कीमत की 6.5 ग्राम समैक जप्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इसी प्रकार थाना करेली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त व्यक्ति की प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया अपना नाम जन्नू उर्फ जानू पिता शेख हकीम उम्र 55 साल निवासी नरसिंह वार्ड, करेली होना बताया गया आरोपी को गिरफ्त में लिया गया जिनके कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक पाउडर (कीमती 60,000 रूपये) मिला जिस पर अपराध क्रमांक 912/2024 धारा 8 (सी), 21 (बी) एनडीपीएस. एक्ट.कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक, सुभाष बघेल, उप निरीक्षक लालमोहन दीवान, सउनि नरेश आरसे, आरक्षक सुदीप, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक दिनेश की मुख्य भूमिका रही है।