सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रसाद चौबे.

सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रसाद चौबे. सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय से मिलने पहुचें अस्पताल

सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय 28 फरवरी को सुरीरा (माथुरा) सवर्ण पंचायत मे जाना था,की उनकी तबियत खराब हो गई आनन फानन मे उन्हे पी जी आई लखनऊ मे ले जाया गया जहा ब्रेन स्ट्रोक सी टी स्केन मे आया न्यूरो डॉक्टर ने भर्ती कर लिया ,तमाम सामजिक सवर्ण संगठन ,रजनिक दल से जुड़े सवर्ण नेता लगातार पी जी आई सवर्ण आर्मी प्रमुख का हाल चाल लेने पहुंच रहे है, सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे के साथ बिहार राज्य सवर्ण आर्मी प्रदेश प्रभारी प्रकाश मिश्रा भी आज पी जी आई लखनऊ पहुंच कर सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय से मिल कर स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी ली, सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने डॉक्टर से सवर्ण आर्मी प्रमुख के स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी ली,डॉक्टर ने बताया की घबडाने, जैसी बात नहीं है बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है दो चार दिन मे छुट्टी कर दी जायेगी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे के साथ सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय सयोजक गोपाल जी पांडेय, प्रदेश प्रभारी बिहार प्रकाश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी पुनीत ओझा जिला सवर्ण आर्मी लखनऊ ,बाराबंकी सीतापुर,हरदोई के पदाधिकारी रहे,
सवर्ण की आवाज को बेड पर लेता देख कर सभी भाउक हो गये,जिस पर सवर्ण आर्मी प्रमुख ने कहा की आप लोग उदास न हो शेर पीछे इसलिय होता है की तेजी से आक्रमण करे ,हर उसका जबाब दुगा जो सवर्ण के खिलाफ होगा

Leave a Comment