रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत संभाग के समस्त ग्राम पंचायतों मे जल स्त्रोतो यथा नदी, तालाबो, कुआं, बावडी, कुण्ड तथा अन्यं जल स्त्रोेत के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान का संचालन किया जाना है जिसके अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों मे जल स्त्रोत के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ साथ पूर्व वर्ष की भांति ग्राम सेवा अभियान किए गए कार्याे ग्राम के सडको की साफ सफाई, आंगनबाडी, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवनो, धार्मिक स्थलों, जल निकासी व्यवस्थाओ की साफ सफाई एवं निजी, शासकीय कूप, बावडी, तालाब, जलकुण्ड , नलकूप के आस पास खरपतवार इत्याोदि की साफ सफाई व जीर्णाेध्दार कार्य किए जाने है, जिससे वर्षा काल में जल संरक्षण हो सके ।
आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद ने उमरिया जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर पाली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली, मानपुर के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग शहडोल तथा करकेली के लिए अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंडल शहडोल की डियुटी लगाई है। उन्होने कहा है कि समस्त समन्वय अधिकारी प्रतिदिन की प्रगति से जिला स्तर पर नोडल अधिकारी को अवगत करावेगे तथा जिला स्तर के नोडल अधिकारी कार्यालय आयुक्त शहडोल संभाग को प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करेगे।