आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023* की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 30.06.2023 को एनआईसी के व्ही0सी0रूम में वर्चुअल बाॅर्डर मीटिंग, Sagar Commissioner श्री बीरेन्द्र कुमार रावत एवं श्री प्रमोद वर्मा पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मीटिंग में श्री ललित शाक्यवार, DIG Chhatarpur Range डा0 विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूट धाम, Collector Chhatarpur श्री संदीप जी.आर., SP Chhatarpur श्री अमित सांघी, एवं जिला टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, पन्ना जिलों के जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व सीमावर्ती उ0प्र0 के ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा जिलों के जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुये।मीटिंग में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गुण्डा, बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई एवं अपराधियों की सूचियों का आदान प्रदान किया गया ।प्र0 में निवासरत स्थायी वारंटियों एवं ईनामी बदमाशों की सूची संबंधित जिलों को प्रदाय की गई ।अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट पर सुचारू रूप से नाकाबंदी एवं चैकिंग कर अपराधियों के आवागमन पर अंकुश लगानेे के संबंध में चर्चा की गई।मतदान के दिन बार्डर से लगी हुई शराब की दुकानो पर निगरानी रखने एवं ड्राई-डे घोषित कराये जाने के संबंध में कार्यवाही प्रस्तावित की गई।सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं आग्नेय शस्त्रों के परिवहन को रोकने से संबंधित कार्यवाही प्रस्तावित की गई।मीटिंग में शेडो एरिया को चिन्हित कर सुचारू कम्युनिकेशन बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।मीटिंग में आगामी समय में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना स्तर पर बार्डर मीटिंग आयोजित कर सूचनाओं का आदान प्रदान कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतत् प्रयास करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
जितेंद्र निगम इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश