
कन्नौद से ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
मंगलवार कन्नौद भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर डी साहब एवं जेई साहब से मिलकर चर्चा करि एवं ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन में मांगकारी की पीपलदा फिटर में इस समय 8: 10 दिन से कृषि फीटर जिसमें चार गांव आते हैं पीपल्दा ,माथनी, शेरगुना, और काटकुट वाली लाइट ठीक से नहीं चल रही है, जिससे खेत में रहने वाले किसानों को पीने के लिए पानी एवं मवेशियों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है ,और बहुत परेशानी हो रही है एवं 24 घंटे वाली ग्रामीण क्षेत्र की लाइट भी मेंटेनेंस के नाम से बार-बार काटी जा रही है, इसमें शीघ्र सुधार किया जाए, इस दौरान तहसील अध्यक्ष हरिओम मंडलोई ,तहसील मंत्री मुकेश लोवंशी ,ओम प्रकाश टांडी ,गजेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।