Follow Us

5जून से 15 अगस्त पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा

कुशलगढ: विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान 5 जून पर्यावरण दिवस पर मोटी बस्सी और कुशलकोट से विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जी जोशी के नेतृत्व में किया गया जो 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस तक पुरे जिले में युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गांव गांव अभियान चलाया जाएगा मोटी बस्सी सार्वजनिक स्थान पर अशोक वृक्ष,नीम, बरगद अनेक पौधे लगाए गए एवम कुशलकोट नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में चमेली का पौधा, पीपल,अशोक वृक्ष, एवम विविध पौधे लगाए गए।वृक्षारोपण कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री प्रज्ञेश पंड्या जिला महामंत्री नवनीत त्रिवेदी वासुदेव मेहता उपाध्यक्ष जगदीश जोशी युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री पीयूष पंड्या युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष मेहुल पंड्या कुशलकोट से मानशंकर उपाध्याय युवा कार्यकारिणी से विमलेश उपाध्याय उमंग उपाध्याय मोटी बस्सी से त्रि में स अध्यक्ष नंदकिशोर पंड्या रमेश जोशी उमियाशंकर पंड्या दिनेश जोशी जगदीश पंड्या रौनक पंड्या भावेश व्यास हर्षेश उपाध्याय शेलेश जोशी कपिल पंड्या कृष्णकांत पंड्या उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने समस्त पदाधिकारी समस्त ग्राम इकाइयों से महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ से आव्हान किया है कि लगातार पौधारोपण का कार्य करे,गत वर्ष लगाए गए वृक्षों की सार सम्हाल करे,पौधों को परकोटा युक्त स्तान पर लगावे अथवा ट्री गार्ड लगा सुरक्षित करे। योगेश जोशी ने बताया की पौधारोपण का यह पांचवा वर्ष है।

Leave a Comment