
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को बड़ी सफलता, विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेक्टर ट्राली एवं कृषि उपकरण को चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड कर लिया गया अभिरक्षा में।*
पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, द्वारा सभी थाना क्षेत्रो मे घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।, अभियान के तारतम्य मे संपत्ति संबंधी अपराधियो एवं जेल रिहाई चैकिंग तथा ढाबा, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग एवं गस्त को चुस्ती के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 29.05.24 को प्रार्थी परमलाल पिता सेवालाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेक्टर का उपयोग करते हुए उसके घर के बाहर रखी ट्राली को चुरा लिया है उक्त सूचना पर अपराध क्र 495/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही करते हुए विशेष दल घटित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिये प्रयास प्रारंभ किये गये तथा थाना क्षेत्र में मुखबिरो को लगाया गया इसी दौरान दिनांक 30.05.24 को प्रार्थी निरंजन पिता हल्के प्रसाद साहू निवासी छीतापार के द्वारा घर के सामने से प्लाउ चोरी होने की दर्ज करायी जिस पर अपराध क्र 500/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया पूर्व में विवेचना के दौरान पावंद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम छीतापार में सुबान पिता लतीफ खान के घर के सामने घटना में चोरी गयी ट्राली खडी हुई है जिसे ताजा आसमानी नीला रंग का पेंट कर दिया गया है उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने पर आरोपी सुवान पिता लतीफ खान के कब्जे से उक्त ट्राली कीमती करीब 175000 रु की गयी आरोपी ने पूछताछ मे बताया की उसने उक्त घटना आरिफ खान पिता शेख जहागीर खान निवासी रातीकरार थाना करेली तथा उमेश पिता राजेन्द्र पांडेय ने मिलकर की है जिसमें उमेश पांडेय की प्लेटिना गाडी से रैकी करते हुए आरिफ खान के सोलोसियर ट्रेक्टर से अलग–अलग दिन ट्राली को नर्मदा नगर करेली व प्लाउ को ग्राम छीतापार से चुराकर बालूरेवा नदी के पास छिपाकर रख दिये थे जहाँ से सुबान अपने जोडिंयर ट्रेक्टर से ट्राली को अपने घर ले आया था घटना में चुराये गये ट्राली और प्लाउ कुल कीमती 238000 का चोरी गया मशरुका तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन क्रमशः एक जोडियर ट्रेक्टर कीमती करीब 8 लाख, एक सोलिसियर ट्रेक्टर कीमती 875000 रूपये, एक प्लेटिना मोटर सायकिल कीमती 25000 रूपये कुल 19 लाख 38 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है तथा घटना के तीनों आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
*चोरों को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना करेली के अंर्तगत चोरों को पकडने में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाष चंद्र बघेल, उपनिरीक्षक प्रकाश पाठक, सउनि संतलाल मरकाम, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बसेडिया, प्रधान आरक्षक शेख मंजूर, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, महिला आरक्षक निधी तिवारी, सैनिक अमरीश पाठक की भूमिका उल्लेखनीय रही।