
इंडियन टीवी न्यूज : पाटन/गुजरात
अवार्ड विजेता शिक्षकों के प्रदर्शन को बढ़ाने हेतु से ब्रह्म समाज सेवा ट्रस्ट मेहसाणा द्वारा मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर और कच्छ जिलों में कक्षा 1 से 12 तक काम कर रहे हैं और जिन्हें उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है, वे अपने काम को और भी उत्कृष्ट बना रहे हैं उन्हें शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर विद्योतेजक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विद्योतेजक पुरस्कार समारोह 4 अगस्त को डिवाइन टच इंटरनेशनल स्कूल, आबू रोड, हाईवे, पालनपुर में आयोजित किया जाना है. ब्रह्म समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेशभाई दवे ने शिक्षक भाई-बहनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 10 जुलाई तक पंजीयन कराने को कहा है. साबरकांठा जिले के लिए विजय रावल (9998873271), अरावली जिले के लिए राकेश पटेल (9737885716), बनासकांठा जिले के लिए जिग्नेश पटेल – (9427396298), पाटन जिले के लिए क्रुणालबेन ठाकर (9427989300), कच्छ जिले के लिए हार्दिक पटेल ( मेहसाणा जिले के लिए 94291 92271), नीलेश टीआर पटेल (95744 56156) और गांधीनगर जिले के लिए अश्विन प्रजापति (97240 89181) मार्गदर्शन के लिए संपर्क कर सकते हे।
•पीनल नील कुमार | इंडियन टीवी न्यूज | पाटन/गुजरात | 9979893922