Follow Us

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामानुजम डिग्री कॉलेज ने निकाला प्रभातफेरी, किया पौधारोपण

अपेम लाइव टाटीझरिया महेश कु० कुमार

प्रखंड के झरपो बुधबाजर में संचालित रामानुज डिग्री कोलेज परिवार की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की ओर से झरपो में प्रभातफेरी निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष सह पंचायत मुखिया शिबुप्रसाद सोनी उपप्रमुख रवि वर्णवाल, एवं सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल उपस्थित हुआ। महाविद्यालय की ओर से छात्र छात्राएं, एवम जनप्रति. निधि द्वारा कुटाही तालाब किनारे आम, गंभायर गुलमोहर, शीशम, करंज, जामुन जैसे लगभग 10 पौधे लगाया गया अतिथियों ने कहा कि हम सबों को पहला काम है कि

पेड़ पौधों की रक्षा करना एवं अधिक से अधिक पेड पौधा लगा कर पर्यावरण को संतुलित बनाकर रखना है। लेकिन पेड़ पौधे लगाने के वाजय पेड़ को काटा जा रहा है जिसके कारण आज गर्मी जैसे मौसम में जंगली क्षेत्र रहते हुए भी आग बरस रही है इसलिए

लोगों को पेड पौधे को लगाने की जरूरत है हर बच्चे अपने अपने जन्म दिवस पर एक एक पौधे जरूर लगाएं और पेड़ पौधे को कटने से बचाने का कार्य करे इस कार्य में महाविद्यालय के शिक्षक पुरामन प्रसाद, राहुल कुमार एवं रंजीत कुमार ने कहा

कि पर्यावरण को बचाने से और पेड़ पौधे लगाने से हमलोग सुरक्षित रहेंगे। मौके पर सुरेंद्र राणा, केदार प्रसाद, किशोरी ठाकुर, महेश राम, ज्योतिष पंडा, लखन राणा, रामविलास शर्मा समेत छात्र छात्राएं उपस्थित वा ।

Leave a Comment