G-2P164PXPE3

जीत के बाद पहली बार अलवर पधारे सांसद भूपेंद्र यादव अलवर से जीत

जीत के बाद पहली बार अलवर पधारे सांसद भूपेंद्र यादव
अलवर से जीत के बाद पधारे भूपेंद्र यादव भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत जिसमें संजय सिंह नरूका पूर्व जिला अध्यक्ष, ग्राम पंचायत बडेर से मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह शक्ति प्रभारी रामोतार जांगिड़, बड़ेर बूथ अध्यक्ष आशीष सिंह नरूका बूथ अध्यक्ष मंगतू लाल कोली बीजेपी कार्यालय अलवर पहुंच कर सांसद भूपेंद्र यादव जी जीत की बधाई दी एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
सांसद भूपेंद्र यादव ने अलवर वासियों को पानी की समस्या का सबसे पहले वादा किया है बहुत जल्दी अलवर वासियों को पानी की व्यवस्था की जाएगी समस्त अलवर वासियों को धन्यवाद दिया सांसद साहब ने कहा है कि अलवर अब मेरा परिवार है हर समस्या का समाधान किया जाएगा
रिपोर्टर :- सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर

Leave a Comment