
इंडियन टी वी न्यूज़ बरेली।
ब्यूरो चीफ दिवाकर सिंह
युवक को पेंड पर फंदे से लटकाकर हत्या का आरोप।
बरेली/फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव टिसुआ में शहादत पुत्र मोहम्मद राजन का शव करबला के पास एक पेड़ पर दोपहर तीन बजे लटका हुआ मिला परिजनों ने लगाया मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप गांव की ही एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला भी सामने आया है।परिजनों ने बताया कि आज दोपहर बारह बजे गांव के प्रधान के घर पर दोनो पक्ष गए थे जहाँ लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ मारपीट की थी जिसके बाद शहादत घर चला आया था और दो बजे घर से दरगाह पर जाने की बात कहकर चला गया जिसके बाद तीन बजे गांव से तीन सौ मीटर दूर करबला के पास खेतों में एक पेड़ पर गमछे से लटका हुआ था खेत पर गए ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में शहादत को पेंड से उतारकर गांव के निजी डॉक्टर को दिखवाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन शव को घर ले आये और पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने मौके पर निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
फोरेंसिक टीम भी गांव में पहुंची और शव का निरीक्षण किया।
परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है ।
सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल जाएगा परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।