रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
दौसा।
श्रीमती इंद्रा पारीक जी (.प्रिंसिपल न्यू सनराइज ग्रुप आफ एजुकेशन मंग्यावास,मानसरोवर.) का आकस्मिक निधन हो गया है” बेहद दुखी और कठोर मन से आप सभी मित्रजनों और परिवार जनों को सूचित कर रहा है कि, प्रात: ..16 जून ,2024 को शंकर पारीक जी बापी की धर्मपत्नी, राधे रानी जी, सौम्य और सहज भाव के व्यक्तित्व की धनी श्रीमती इंद्रा पारीक जी (.प्रिंसिपल न्यू सनराइज ग्रुप आफ एजुकेशन मंग्यावास,मानसरोवर.) का आकस्मिक निधन हो गया है ईश्वर मेरी प्रिय अर्धांगिनी जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ,शत-शत नमन , अश्रुपूरित सहृदय श्रद्धांजलि..!!
“जिनके तीये की बैठक पेत्रक निवास ग्राम..बापी, जिला दौसा ,मनोहरपुर दौसा हाईवे पर दिनांक 18 जून 2024 मंगलवार को शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी..!!!