G-2P164PXPE3

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 जुन से रिमझिम बारिश दोर सुरु होगा 25 जून से लेकर 30 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश होने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 जुन से रिमझिम बारिश दोर सुरु होगा 25 जून से लेकर 30 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश होने की आशंका है 19 जून से अधिकांश रूप से बादल छाए हुए हैं रहेंगे निम्न 33 हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति रफ्तार से हवाएं चलेंगी 2 दिन सभी जिलों में बारिश के येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार इन इलाकों में मैं गर्जन बिजली चमकने और दुख भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है राजस्थान के कुछ हिस्सों में होने वाली बारिश 25 जून से आशंका है 17 जून तक मानसून गुजरात पहुंचने की संभावना है राजस्थान के बीच की दूरी तय करने में मानसून को ज्यादा समय नहीं लगने वाला है राजस्थान राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार इन इलाकों में मेघ गर्जन बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई गई है बाड़मेर जोधपुर बीकानेर जयपुर शत्रुओं से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 25 जून से पुणे बारिश होने की संभावना जताई गई है
इंडियन टीवी न्यूज़रिपोर्टर भोलाराम जी भील रामपुरा

Leave a Comment