
कुंवरपुर डेम में तैरती मिली अज्ञात महिला की शव को जेसीबी से खुदाई कर दफ़न किया गया।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर डेम में 13 जून अज्ञात महिला के तैरती लाश मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई थी। महिला की उम्र लगभग35 वर्ष थी महिला कौन है? कहां की रहने वाली है ? महिला की मौत खुदकुशी है या क़त्ल ? इन तमाम सवालो के जवाब अनसुलझे अस्पष्ट है, वही विगत दिन पूर्व शव को कुंवरपुर पोस्टमार्टम घर के पास तहसीलदार नगर पंचायत व पुलिस स्टाफ के मौजूदगी में लाश को जेसीबी से खुदाई कर दफन किया गया,144 घंटे,6 दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई लखनपुर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है, वहीं महिला लाश की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से लखनपुर पुलिस के द्वारा पता करने का प्रयास किया गया। लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की महिला की पहचान नहीं पाई । लोगों में चर्चा का विषय है कि महिला की हत्या कर कुंवरपुर जलाशय अज्ञात लोगों के द्वारा फेक कर चल दिए गए वहीं लखनपुर क्षेत्र में लगातार हत्याओं से लखनपुर में दहशत की माहौल है सबसे बड़ी बात है लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर में दो हत्या हुई जिसमे एक को तत्काल लखनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया गया
लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह —
इस से संबंध में चर्चा करने पर बताया गया कि अभी तक की महिला की पहचान नहीं हो पाई है किस कारण से मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा