
लखनपुर सरगुजा.. लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंधला में पीने की पानी के लिए तरसते ग्रामीण
सूरज कुमार जिला ब्यूरो चीफ सरगुजा छत्तीसगढ़
प्रदेश सरकार भले ही विकास के लाख दावा करे पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है हम बात कर रहे हैं लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंधला की जहां जल स्तर कम होने और पी एच ई विभाग और पंचायत की लापरवाही से ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए तरसना पड़त रहा है जल जीवन मिशन में करोड़ों का खर्च होने के बाद देखरेख में लापरवाही शासन की योजनाएं सफल हो रही हैं इसका नजारा आंदोलन में जल जीवन मिशन के दूरदर्शी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जहां करोड रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बूंद 2 पानी के लिए तरसना पड़ रहा दूसरी ओर हैंडपंप खराब होने के बाद आज तक हैंडपंप को नहीं बनवा पा रही है गांव की बड़ी आबादी होने के बाद भी बूंद 2 पानी पिने के लिए तरसना पड़ रहा है जल सप्लाई हुआ ठेकेदार के लाप्रवाही की वजह से गांव का आदेश ज्यादा आबादी का इलाका 1 किलोमीटर दूर थोड़ी का पानी पर आश्रित है बात करे ग्राम में बनने वाली जल जीवन मिशन योजना से बनने वाली पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार का कार्य को चालू किए एक साल से ऊपर हो गया पर टेकेदार की कार्य की लापरवाही और पी एच ई विभाग की उदासीनता पूर्ण रवैया के कारण कारण अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुई, तो वहीं ग्राम के में जल स्तर कम और हैंड पंप खराब होने पर पीएचई विभाग के द्वारा नहीं बनवाया जाता जिन सभी कारणों से ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है और ढोढ़ी का दूषित पानी पीना पड़ रहा है जिससे लोगों को दूषित पानी पीने से बीमारी का भी खतरा बना हुआ है। अब बारिश के दिनों में स्वच्छ जल के लिए फिर मौसमी बीमारी का शिकार वह जान बचाने के लिए जूझना पड़ेगा