प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुँचे अधिकारी, छात्र-छात्रों से किया संवाद

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुँचे
अधिकारी, छात्र-छात्रों से किया संवाद
स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत ज़िले में
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुए आयोजित

राजगढ 20 जून, 2024
स्कूल चले हम अभियान के तहत आज गुरुवार को जिले की सभी शालाओं में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर एवं मिशन संचालक श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार स्वयं एवं 119 जिला व विकासखंड के अधिकारियों के द्वारा शालाओं में व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान करने के साथ एक कालखंड लेकर बच्चों को पढ़ने के टिप्स, अध्यापन कार्य किया गया।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा शासकीय सी.एम. राइस स्कूल राजगढ़ मैं बच्चों से संवाद किया गया। बच्चों को नियमित अध्ययन करने, नियमित शाला में आने, प्रयोगशालाओं का उपयोग करने, टॉपर बच्चों की कॉपियों का अध्ययन करने, मासिक टेस्ट, टर्मिनल एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओ क़ी भी गंभीरता से तैयारी करने सहित कई सारे टिप्स दिए। वही मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी द्वारा उमावि कालीपीठ, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि राजगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ श्री अंशुमन राज द्वारा सी एम राइज नरसिंहगढ़, वनमंडल अधिकारी श्री देवी प्रसाद दोतानिया द्वारा शासकीय हाई स्कूल बड़ोदिया तालाब, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह दांगी उमावि राजगढ़, संयुक्त कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव शासकीय मावि पुनर्वास पाटन रोड, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता जैन द्वारा शासकीय मावि पुलिस लाइन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि भारद्वाज द्वारा शासकीय हाई स्कूल सरेड़ी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री गुलाब सिंह बघेल उमावि करेड़ी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर श्री सुशील कुमार शर्मा उत्कृष्ट उमावि खिलचीपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा श्रीमती गीतांजलि शर्मा शासकीय कन्या उमावि ब्यावरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर श्री संजय उपाध्याय द्वारा सी एम राइस उमावि सारंगपुर सहित जिले के सभी अधिकारियों एवं ब्लाक अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर भविष्य भेंट कार्यक्रम अंतर्गत कालखंड लेकर बच्चों से संवाद किया गया।
अभियान के क्रम में स्वयं क़ी इच्छा से प्रेरक के रूप मे ऑनलाइन पंजीकृत जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली प्रमुख एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट करने हेतु आमंत्रित किया गया। जिले की 2104 शालाओं में 2170 व्यक्तियों द्वारा स्वइच्छा से चयनित शालाओं मे प्रेरक की भूमिका के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न स्कूलों में सहभागिता की गई।

Leave a Comment