भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लगाया योग शिविर

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लगाया योग शिविर
कन्नौदः पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
शुक्रवार ः 21 जून योग दिवस के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा देवास जिले की कन्नौद तहसील में कार्यकर्ताओं द्वारा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का कार्यक्रम रखा गया, इस योग शिविर में ओम प्रकाश टाँडी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों और कार्यकर्ताओं को योग सिखाया गया एवं योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया,कि पहला सुख निरोगी काया, योग के माध्यम से न केवल स्वस्थ रहा जा सकता है, बल्कि रोगों को भी दूर किया जा सकता है , क्योंकि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं,एवं उनसे योग करवाया योग में प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति ,सूर्य नमस्कार, भ्रामरी ,वज्रासन, सहित अनेक आसान करवाऐ, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश टांडी, जिला सहसचिव आदर्श शुक्ला, सुमेर सिंह दरबार, माधव, उद्धव ,,राघव सहित अनेक बच्चे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे,]
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लगाया योग शिविर
कन्नौदः पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
शुक्रवार ः 21 जून योग दिवस के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा देवास जिले की कन्नौद तहसील में कार्यकर्ताओं द्वारा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का कार्यक्रम रखा गया, इस योग शिविर में ओम प्रकाश टाँडी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों और कार्यकर्ताओं को योग सिखाया गया एवं योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया,कि पहला सुख निरोगी काया, योग के माध्यम से न केवल स्वस्थ रहा जा सकता है, बल्कि रोगों को भी दूर किया जा सकता है , क्योंकि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं,एवं उनसे योग करवाया योग में प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति ,सूर्य नमस्कार, भ्रामरी ,वज्रासन, सहित अनेक आसान करवाऐ, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश टांडी, जिला सहसचिव आदर्श शुक्ला, सुमेर सिंह दरबार, माधव, उद्धव ,,राघव सहित अनेक बच्चे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment