
बैतूल जिले के भीकमपुर तहसील के भृत्य ने बनाया जाली नियुक्ति आदेश
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर तहसील का बाबू बनने पहुंचा युवक धराया
• मालथौन / महेंद्र पाण्डेय
कलेक्टर सागर के आदेश का फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर मालथौन तहसील कार्यालय में उपस्थिति देने पहुंचे युवक एवं फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कराने के मामले में मालथौन थाना में दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तहसीलदार हरीश लालवानी ने बताया की सरखड़ी निवासी अंकित नायक सहायक ग्रेड. 3 के पद पर उपस्थिति देने बुधवार को तहसील कार्यालय में उपस्थित हुआ था। नियुक्ति आदेश पर शंका होने पर जब कलेक्टर कार्यालय से आदेश की जांच कराई तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। दरअसल अनिकेत नायक उपस्थिति पत्र के साथ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सागर के पत्र क्रमांक 155 वित्तलेखा 2024/9642 सागर दिनांक 06 मई 2024 के आदेशानुसार अनिकेत नायक निवासी सरखडी को तहसील कार्यालय मालथौन में सहायक ग्रेड .3 के पद पर नियुक्ति का आदेश लगा हुआ था। जिसमें वेतनमान 4440.7440 ग्रेड पे 1300 था की भृत्य का वेतनमान हैं। जबकि नियुक्ति सहायक ग्रेड 3 पर दी गई। आरोपी ने पत्र जिले के आवक जावक शाखा से प्राप्त
होने की बात कही। जिस पर तहसीलदार को नियुक्ति पत्र के फर्जी होने की शंका हुई, जिसके बाद नियुक्ति आदेश का सत्यापन कलेक्टर कार्यालय सागर से किया गया जो पूर्णता फर्जी निकला। कलेक्टर ने कूटरचित नियुक्ति पत्र बनाने कार्यालय को गुमराह करते हुए नियुक्ति पाने का प्रयास करने में एफआईआर करने के निर्देश दिए थे। मामले में तहसीलदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर मालथौन थाना पुलिस ने गुरुवार को 420, 467, 468, 471 धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी अनिकेत नायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
2.70 लाख में तैयार हुआ था नियुक्ति पत्र
मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया की पूछताछ में आरोपी अनिकेत नायक ने बताया की उसके रिश्तेदार आरोपी दिशांत ने 2. 70 लाख रुपए लेकर ग्वालियर से नियुक्ति का आदेश तैयार कराया है। आरोपी दिशांत बैतूल जिले के भीकमपुर तहसील में भृत्य के पद पर पदस्थ है और पिछले एक साल से नौकरी पर नहीं पहुंचा है। पुलिस आरोपी दिशांत की तलाश कर रही है।