विश्व योग दिवस पर इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में हुआ भव्य सामूहिक योगाभ्यास, इस अवसर पर सैंकड़ों साधकों ने एक साथ किए योगासन और सूर्य नमस्कार यह योगासन राजेंद्र नगर के विज्ञान नगर स्थित नवनीत गार्डन में प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राऊ विधानसभा के विधायक मधु वर्मा और युवा योग शिक्षक अखिल गोरे के मार्गदर्शन में क्षेत्र के 30 से भी अधिक योग क्लासेज के साधकों ने इस अवसर पर भाग लिया
एक्सटेंशन शार्ट / एंकर पार्ट पढने के बाद कुछ देर योगा के आसन और पब्लिक को दिखाना है वही पुरस्कार वितरण के फोटोस भी दिखा देना और इसमें हेडिंग भी विश्व योग दिवस के ही चलना है
इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित विज्ञान नगर के नवनीत गार्डन में सुबह 6:00 बजे से अनुशासनबद्ध और व्यवस्थित रूप से विश्व योगासन दीवस के अवसर पर योगासन संपन्न हुआ इस आयोजन में राऊ विधानसभा के विधायक मधु वर्मा ने किया 35 से भी अधिक योगाचार्यों का सम्मान श्रीफल और शाल उढाकर किया इस अवसर पर युवा योग शिक्षक अखिल गोरे के मार्गदर्शन और पार्षद प्रशांत बडवे के समन्वय में क्षेत्र की 30 से भी अधिक योगा क्लासेस के साधकों और बड़ी संख्या में भाग लिया वही राजेंद्र नगर प्रगति नगर विज्ञान नगर के सभी स्थानीय रहवासियों ने भी सामूहिक योगाभ्यास किया इस योग अभ्यास की विशेषता यह रही की यह आयोजन
समयबद्ध, तरीके और अनुशासित व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ इस सामूहिक योगाभ्यास के आयोजन की खुशी सभी योगासन कर रहे महिला और पुरुषों के चेहरे पर ताजगी नजर आई वही यह योगासन
कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर ठीक 6.25 प्रारंभ हुआ। और इसकी शुरुआत हुई संस्कार योग केंद्र की महिला साधकों द्वारा भी योग नृत्य की अनूठी प्रस्तुति भी दी गई पांच मिनिट की इस प्रस्तुति में साधकों ने नृत्य शैली में विभिन्न आसान, और शारीरिक व्यायाम भी शामिल किए थे जिसे देख सामने बैठे सैंकड़ों साधक अचंभित दिखे इस नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात युवा योग शिक्षक अखिल गोरे ने योगासन का अभ्यास प्रारंभ किया जिसे सभी ने दोहराया भी लगभग चालीस मिनट की समयावधि में सभी तरह के योगासनों का अभ्यास हुआ। इस दौरान अखिल गोरे प्रत्येक योगासन से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में भी जानकारी देते रहें। योगासन के पश्चात सूर्य नमस्कार भी हुआ।
योग शिक्षक रवि जोशी ने सभी से शवासन भी करवाया। युवा योग शिक्षक अखिल गोरे ने कुछ कठिन आसनों का प्रदर्शन भी इस दौरान में किया। वही नन्ही बालिका विनीता ने शीर्षासन का प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राऊ विधायक मधु वर्मा ने भी योगाभ्यास किया।
क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से योग क्लासेस के माध्यम से भारत की अति प्राचीन योग विद्या का प्रचार प्रसार का महत्वपूर्ण कार्य करने वाले 35 से भी अधिक योगाचार्यों का सम्मान भी विधायक मधु वर्मा, पार्षद प्रशांत बडवे ने शॉल, श्रीफल, पुष्पहार और तिलक लगाकर किया। आभार प्रदर्शन प्रशांत बडवे ने किया।
ममता महेश गोयल मेमोरियल ट्रस्ट और 30 से भी अधिक संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान जन गण मन गान के साथ हुआ। इंदौर से विवेक सिंह कुशवाह की रिपोर्ट