
योग दिवस पे योग कार्यशाला का हुआ आयोजन।
लखनऊ 21 जून अंतरराष्ट्रिय योग दिवस के उपलक्ष्य में पारा स्थित शिव संस्कृति कला फाउंडेशन द्वारा 5 दिवसीय (21 जून – 25 जून) निशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह की विधाओ का प्रावधान सम्मिलित किया गया। योग कार्यशाला का प्रारंभ संस्था की संस्थापिका मीठू रॉय ने प्रभु स्मरण से प्रारंभ कर ओंकार ध्वनि पर विराम दिया। योग कार्यशाला में संस्था के सभी सदस्यों ने एवं लखनऊ क्षेत्र से अलग अलग जगहों से महिला, पुरुष एवं बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया और आने वाले जीवन में योग से ही स्वस्थ शरीर,मस्तिष्क एवं स्वस्थ भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया।
इसी के साथ संस्था प्रमुख संरक्षिका विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव प्रवक्ता पूजा श्रीवास्तव ने यह घोषणा की हैं कि संस्था जनहित में हितकारी निशुल्क योग कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करती रहेगी।
सभी संस्था सदस्यों का संपूर्ण सहयोग वंदनीय रहा।