नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
योग दिवस सी एम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में बड़े ही मनोरम तरीके से मनाया गया।
इचाक योग दिवस के अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया जिसमें वज्रासन, वक्रासन ,सूर्य नमस्कार मकरासन ,भुजंगासन नौकासन आदि शामिल है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को योग दिवस के बारे में जानकारी दी और कहे की ,योग करने से सभी प्रकार के बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है। प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि योग का पूरा नाम यूजना और उपासना होती है। इसे स्वास्थ्य का विज्ञान भी कह सकते हैं ,भारत में योग दिवस 21 जून 2015 से मनाया जा रहा है। योग कराने में प्रोफेसर मुन्ना पांडे, ओंकार मेहता, युगेश कुमार, राजेश प्रसाद ,आलोक कुमार, वासुदेव पाण्डे,सुरेंद्र शर्मा,,सत्येंद्र राणा ,संगीता कुमारी, सुलेखा कुमारी, कुमारी अंजली, बेजनाथ प्रसाद मेहता का विशेष योगदान रहा है।