
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
आनंदपाल सिंह जी सांवराद की सातवी पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
लाडनूं । आनंदपाल सिंह जी सांवराद की सातवी पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन और गांवों में जनसंपर्क पूर्ण सिंह जी लाडनूं मोहन सिंह जी लाडनूं भंवर सिंह जी( पूर्व सरपंच ) गोविंद जी गोयल बेड़ शिव सिंह कुलदीप सिंह द्वारा किया गया 24 जून को होने वाले रक्तदान के शिविर के लिए दताऊ रताऊ सीवा खामियाद तितरी खंगार गांवों में सर्वसमाज बंधुओ से मिलकर उनको रक्तदान महादान करने के लिए निमंत्रण दिया गया। आप सभी आनंदवादीयों से निवेदन है अधिक संख्या में 24 जून को लाडनूं पधारें और शिविर को सफल बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।