नरेश सोनी Indian TV News हजारीबाग संवाददाता
प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून राशिद की पहल 50 एकड़ में लगेगा बागवानी।
हजारीबाग दारू प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में मनरेगा अधिनियम के तहत दिनांक 21/06/2024 को बागवानी लगाने हेतु गड्ढा खोदो अभियान की शुरुवात किया गया । इस अभियान के तहत प्रखंड के पुनाई,कबिलासी,दारू, इरगा ,हरली, रामदेव ख़ैरिका, जिनगा, मेडकुरी,और दिगवार पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून राशिद, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वाति वर्मा सहायक अभियंता मनीष कुमार ने लगभग 50 एकड़ जमीन पर मनरेगा अधिनियम के तहत आम बागवानी योजना के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए खुद से गड्ढा खोद कर योजना का प्रारंभ किया । प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताये कि आम बागवानी योजना लेने वाले लाभुकों को जल्द से जल्द गड्ढा करके पौधारोपण कार्य आरम्भ करे साथ ही पोधो की सही से देखभाल भी किया जाए ताकि सरकार द्वारा जिस उदेश्य से भगवानी कराई जा रही है उसका उदेश्य पुरा हो सके। बताते चलें दारू प्रखंड के उपरोक्त सभी पंचायतों में पुर्व 21-22, 22-23,23-24 में भी आम बागवानी,मिश्रित बागवानी, का कार्य किया गया था। जब मैं फिल्ड भ्रमण किया तो स्थल पर बागवानी का उन्नत देखने को नहीं मिला। आम बागवानी को पाटन हेतु जल का साधन कम नजर आआ। लोगों का कहना में आम, मिश्रित पोधों को सुचारू रूप देने के लिए पानी का आवश्यकता होती है। पानी के स्रोत को भी साथ-साथ उपलब्ध कराना चाहिए।