समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा नगर इकाई की बैठक में तमाम समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श
दुद्धी सोनभद्र।समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा ने दुद्धी स्थित गोंडवाना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी ने की।
बैठक में श्रीमती कौशल्या देवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं का मान-सम्मान है और उन्हें पार्टी की सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए आह्वान किया गया है।
बैठक में महिलाओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करें और लोगों का सहयोग करें। इसके अलावा, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
इस बैठक में महिला मंडल की जिला महासचिव आशा रावत पार्वती देवी शायदा खातून कमला देवी मंजू देवी ज़ुलेखा और विमला देवी सहित कई अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह