
3 सौ 52 करोड के विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण कर गए सीयम ?
रोती चिल्लाती रही व्रद्धा,किसी ने नही सुनी बात ।
कार्यक्रम से नदारत रहे सासद मिश्रा
============================
विनोद तिवारी पत्रकार ब्यौहारी
1 घंन्टा 20 मिनट की देरी से ब्यौहारी की सभा मे पहुचे सूबे के मुखिया डाक्टर मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया गया स्थानीय विधायक सहित आधा दर्जन लोगो ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित जिले के विधायक क्रमशः जयसिह मरावी मनीषा सिह का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओ पर प्रकाश डालते हुऐ विधायक शरद कोल ने करोडो की योजनाओ की माग की साथ ही देवलोंद मे कालेज का नाम शहीद गोविंद मिश्रा के नाम पर करने की मांग की तथा शहीद की विधवा को सरकारी सेवा प्रदान करने की मांग की जिसे अपने भाषण मे मुख्यमंत्री ने मंन्जूरी प्रदान कर दी ,अपने भाषण मे सी यम ने काग्रेश पर भी निशाना साधा केन बेतवा सिचाई परियोजना को बाधित रखने का आरोप लगाते हुऐ उन्होने कहा कि आज सिरसा आईलैंड का उद्घाटन किया गया है अपने भाषण मे मुख्यमंत्री ने सरसी को तीन बार सिरसा कहा जबकि सही नाम सरसी है एक बार भी नही लिया । मंच मे आजीविका
विभाग के अपर्णा सिह ममता यादव सहित कई महिला अधिकारी और महिलाओ ने भी मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर भेट किया इस दौरान आशाराम पटेल को 5 लाख का चेक भी भेट किया गया ।
मंच से सासद रहे गायब /इनका भी नही लिया नाम
अपने को दिग्गज नेता मानने वाले कई महारथी मंच मे पीछे बैठे दिखे लेकिन ना विधायक ने और ना ही मुख्यमंत्री ने इनका नाम तक नही लिया मंच मे कुछ आरोपी भी दिखे जिनको लेकर भी स्थल मे तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म रहा इधर सीयम के कार्यक्रम से नदारत रहे सीधी क्षेत्र के सासद राजेश मिश्रा की अनुपस्थिति भी चर्चाओ मे रही हालाकि मंच से उनका भी नाम नही लिया गया जिसे लेकर भी उनके समर्थक नाराज दिखे ।
रोती चिल्लाती रही व्रद्धा, किसी ने नही सुनी बात ,
सीयम के पहुचने के बाद स्थानीय विधायक का भाषण चल रहा था तभी रैली मे आई एक 70 वर्षीय बुजुर्म महिला की तेज तेज रोने की आवाज आने लगी कई पुलिसवाले
महिला को खींचते पकडते रहे और व्रद्धा रोती रही आखिरकार व्रद्धा को घसीटने बाहर कर दिया गया उसकी फरियाद नही सुनी गई।
योजनाओ का नही बताया नाम
3 सौ 52 करोड की डीग मारने वाली सरकार ने योजनाओ के बिस्तार की जानकारी तो नही दी पर हा संख्या मे 3 सौ 52 करोड के भूमिपूजन और लोकार्पण की बात जरूर कही है अपने भाषण मे मोहन यादव ने अधिकारियो को शक्त लहजे मे कहा कि विकाश कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर होने चाहिए।
पुलिश प्रशासन की ब्यवस्था रही चाक चौबंद ,आयोजन की बधाई
प्रदेश के सीयम मोहन यादव कार्यक्रम मे जुटी भीड को देखकर गदगद हो गए और कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देना नही भूले । गौरतलब है कि स्थानीय और जिला प्रशासन ने सीयम के इस कार्यक्रम मे कोई कोर कसर नही छोडी प्रचार प्रसार सहित वाहनो की और लोगो को लाने ले जाने तक की ब्यवस्था सब प्रशासनिक थी,स्थानीय पुलिश ने भी चाक चौबंद ब्यवस्था बनाऐ रखा कार्यक्रम मे खलल ना पडे इसके लिए राजनैतिक दलो के दर्जन भर से अधिक लोगो को नजरबंदी रखा गया ।
ऐसी आ रही प्रतिक्रिया
सीयम के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहा सत्तासीन दल के नेता सीयम के आगमन लोकार्पण भूमिपूजन को जनहित मे बता रहे है तो दूसरी तरफ कांग्रेश सहित अन्य दलो के नेता इसे महज नौटंकी बता रहे है काग्रेश बसपा और भारत आदिवासी पार्टी के नेताओ का कहना है कि सरकारी खजाने मे रखा जनता के पैसे को दोनो हाथो से लूटा जा रहा है भजन कीर्तन की आड मे जनता का शोषण किया जा रहा है ।