भीम रा पटा 32 गांव की विशाल मीटिंग का आयोजन होगा स्थान चामुंडा माता मंदिर घणा 15/12/2024सुबह 10 बजे से शुरू होगी मिटिग
कोसेलाव के निकट घणा गांव में चामुंडा माता मंदिर के सामने क्षत्रिय सरगरा समाज भीम रा पटा भवन (साल) आगामी पूर्णिमा को बैठक आयोजित होगी उपाध्यक्ष भरत गेहलोत ने बताया कि बैठक में (साल) का निर्माण कार्य चल रहा आय व्यय ब्यौरा समाजबंधुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही समाज उत्थान को लेकर कई अहम् निर्णय लिया जाएगा राजा बलि भीम राव पटा 32 गांव से बैठक में अधिकाधिक होने का आहवान किया है
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव