बहराइच मे तेज रफ्तार का कहर सड़क हादसे मे दो चचेरे भाईयो की हुई मौत
इंडिया TV रिपोर्टर अनिल सोनी ब्यूरो चीफ बहराइच
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा निवासी नैतिक सोनी (16) पुत्र जग्गू सोनी अपने चचेरे भाई ओम सोनी (15) पुत्र लड्डू सोनी गुरुवार रात 8.40 बजे स्कूटी से जा रहे थे। पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओम सोनी घायल हो गए।
घायल को पुलिस ने सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान चचेरे भाई की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र निशंक त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार नैतिक सोनी की मौके पर मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।