पवई क्षेत्र में खुलेआम नरेगा के कार्यों में मशीनों से हो रहा कार्य

संवाददाता सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट

पवई क्षेत्र में खुलेआम नरेगा के कार्यों में मशीनों से हो रहा कार्य
नेताओं की जेसीबी ने ग्राम पंचायतो में डाला डेरा
मजदूर वर्ग का पलायन जारी, रोजगार की गारंटी की खुलेआम उड़ रही धजिया
22 असंतुष्ट जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में नरेगा के कार्यों में उच्च राजनीतिक संरक्षित जेसीबी मशीनों से ग्राम मनरेगा योजना के कार्य खुले रूप से कार्य किया जा रहे हैं जिस कारण पूरे क्षेत्र भर से मजदूरों का पलायन जारी है सभी अपनी-अपनी झोली भरने में मस्त है कोई किसी की सुनने वाला नहीं है अगर कोई इसके विरोध में आवाज भी उठना है तो सत्ता की धोष मैं आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है अंततः इस कार्य प्रणाली के विरोध में पवई के जनपद सदस्यों ने विरोध करने की हिम्मत जुटाई तथा इस तानाशाही के विरोध में आज जनपद पंचायत पवई के 22 सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पवई को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कहा गया है कि शासन प्रशासन एवं जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद भी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है जनपद सदस्यों ने कहा कि समय सुधार नहीं किया गया तो वह सामूहिक तौर पर इस्तीफा सौंप देंगे
वाइट, जनपद सदस्य पवई
संवाददाता,i n d tv सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट

Leave a Comment