
थाना तीतरों क्षेत्र से अपराधो को जमींदोज करने वाले,अब थाना जनकपुरी की कमान सम्हालते ही इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने दबाकर छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान*
*थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भारी दल बल के साथ की पेदल गस्त कर एवम शराब की दुकानों की,कि चेकिंग*
*नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने थाना जनकपुरी की बागडोर सम्हालते ही छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान,वाहनों के काटे दबाकर चालान*
*जेल चुंगी से लेकर देहरादून रोड व जनता रोड पर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले दुपहिया एवम चारपहिया वाहनो के चालान कर वसूला सम्मन शुल्क*
*सहारनपुर*/
थाना तीतरों क्षेत्र में अपनी दबंगता की छाप छोड़ छोटे बड़े अपराधियों को जेल की सलाखें दिखा,अपराधो को जमींदोज करने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने थाना जनकपुरी की कमान सम्हालते ही वाहन चेकिंग अभियान छेड़कर अपराधियों पर शिकंजा कसा शुरू कर दिया है।कल शाम उनके इस वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों मे भारी खलबली मची रही।और इतना ही नहीं उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त कर क्षेत्रीय लोगों को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा,और साथ ही साथ उनके द्वारा शराब की दुकानो को चेक किया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।कल शाम थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने सबसे पहले जेल चुंगी पर वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमो की अनदेखी करने वाले वाहनो चालकों के चालान कर ठोका जुर्माना,इस मोके पर उनके साथ जेल चुंगी चौकी प्रभारी सुबोध कुमार भी रहे मोजूद।इसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एक बड़ी पुलिस के साथ देहरादून रोड एवम जनता रोड पर भी वाहन चेकिंग अभियान छेड़कर बिना हेलमेट एवम 3 सवारी बैठाकर सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ाने वालों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए चालान कर वसूला सम्मन शुल्क।यही से ही उन्होने भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त कर क्षेत्रीय लोगों को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा और यही नहीं उन्होंने शराब की दुकानों को भी चेक किया तथा वहा मोजूद सेलर को सख्त हिदायत दी,कि शराब के अधिक रेट लोगों से ना वसूले जाए तथा मिलावटी शराब ना बेची जाए।इस मोके पर उनके साथ टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान भी मोजूद रहे।
* रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर