वाराणसी मे नीलकंठ ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो राकेश मेहरा जानू ने मीडिया से किया प्रेस वार्ता
आपको बताते चले की नीलकंठ ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो यह एक ऐसा स्टूडियो है कि आप लोग देखे होंगे सोशल मीडिया पर इस स्टूडियो में भोजपुरी के ऐसी कोई कलाकार नहीं या अभिनेता नहीं या अभिनेत्री नहीं यहां पर सभी कलाकार अपने डबिंग के लिए गाना गाने के लिए इस स्टूडियो में आते हैं क्योंकि यह स्टूडियो का व्यक्तिगत व्यवहार बहुत अच्छा है और इनका काम बहुत अच्छा है पूरे वाराणसी में यह बहुत ही हाईलाइट फेमस है इनका सुपरस्टार खेसारी लाल यादव दिनेश लाल यादव गुंजन सिंह रितेश पांडे अरविंद अकेला कल्लू अंकुश राजा मोहन राठौर सभी सिंगर सभी एक्टर आते हैं उनके यहां एक बहुत ही खास खबर है किसी को जैसे गाना गाने के लिए उनका मन करता हो गरीब परिवार से हो उनके पास पैसा नहीं हो उनका व्यक्तिगत रूप से अपने व्यवहार के रूप से उनको गाना जाएंगे उनको आगे बढ़ाएंगे उनके परिवार के सपोर्ट करेंगे ऐसे प्रबंधक नीलकंठ ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो के राकेश मेहरा जानू हैं सभी को खुश करके सभी को उत्साह करते हैं आपका स्टूडियो नीलकंठ ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो पांडेपुर
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन वाराणसी उत्तर प्रदेश