बांदा – 10 हजार रिश्वत लेते एमडीएम के कोर्डिनेटर को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा,*
₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया है विभागीय अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात थे भास्कर आसमानी,विभाग में एमडीएम में गड़बड़ी के नाम पर कर्मचारियों का करते थे उत्पीड़न,पीड़ित द्वारा कई बार अधिकारियों से की गई थी शिकायत,पीड़ित का कई महीनों से रोक रखा था वेतनवृद्धि,त्रस्त होकर पीड़ित ने की थी एन्टी करप्शन में शिकायत, टीम ने योजना बनाकर 10 हजार की घूस लेते पकड़ा,रिश्वतखोर डीसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, मामला बेसिक शिक्षा कार्यालय का।
*संवाददाता* -विनय सिंह बांदा