
*रक्तदान शिविर नोवी में 15 महिलाओ सहित 76 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान*
हनुमान सिह राव
पाली
सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई नोवी एवम नंदीश्वर श्री कृष्ण गौशाला समिति नोवी के में सयुक्त तत्वाधान में आज रा उ मा बालिका विद्यालय नोवी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की रक्तदान शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज छोटू महाराज लारा भाकर, दशरथ महाराज, महावीर सिंह देवड़ा, हीरालाल डाया वाला, देवेंद्र दवे , निरंजन जोशी , ललित त्रिवेदी, नंदू सिंगटा ने भारत माता, सरस्वती माता एवम वैष्णोदेवी माता प्रतिमा को दीप प्रज्वलन एवम जयकारो के साथ किया। परमार ने बताया की यह संस्था का 118 वा रक्तदान शिविर है संस्था द्वारा पाली जिले के छोटे से छोटे गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए रक्तदान के प्रति लोगों में जागृति लाना यह ही संस्था का मूल मंत्र है। शिविर में 15 महिला सहित 76 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।शिविर को सफल बनाने में प्रकाश त्रिवेदी,प्रमोद शर्मा, सुरेश त्रिवेदी, महेंद बोहरा ,नाथू जोशी, कांति त्रिवेदी, अर्जुन सती वाला, चेतन सतिवाला, सुमित जैन, खेताराम लुहार, मनोहर सुआरा , अमित देवगन, जयेश कुमावत, मिंटू मारू, देवाराम मीणा, शंकर जोशी का सहयोग रहा। शिविर मे भगवान महावीर ब्लड बैंक सुमेरपुर एवम अंबिका ब्लड बैंक की सेवा रही।