
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग संवाददाता ।
भाव्य सर्व कल्याण नवचंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी प्रतिष्ठा नव दिवसीय महायज्ञ आज से
दारू प्रखंड अंतर्गत पुनाई पंचायत के ग्राम बसरिया में भाव्य सर्व कल्याण नवचंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी प्रतिष्ठा नव दिवसीय महायज्ञ का आज से प्रारंभ हो चुका है।
पंचायत मुखिया अनिल कुमार देव एवं पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी द्वारा अशोक का पौधा रोपण कर कलश यात्रा का प्रारंभ किया गया।
दारू प्रखंड अंतर्गत पुनाई पंचायत के ग्राम बसरिया में भाव्य नौचंडी महायज्ञ का प्रारंभ हो चुका है । ग्राम सह पंचायत एवं दूसरे पंचायत के और दूर -दराज से आये भक्तों ने मिलकर इस नव दिवसीय महायज्ञ महोत्सव में शामिल हैं । आज दिनांक 29/6/2024 समय सुबह 6:30 बजे से कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ ।जिसमें हजारों महिलाओं संग छोटे-बड़े बच्चों की बड़ी झून्ड इस कलश यात्रा में शामिल हुए बताते चले कि ग्राम देवी माता भक्तों ने माता के प्रति अपना प्राण भी निछावर करने के लिए तैयार है आज ग्राम बसरिया से ग्राम देवी माता के भक्ती में लीन होकर भक्त गन नंगे पांव 5 किलोमीटर की सफर जो हमारे पंचायत में मौजूद नदी जिसका नाम गोबराही है तय किया और वहां से जल को उठाया गया इस कलश को वापस देवी माता मंदिर मंडप बसरिया में रखी जाएगी नव दिन तक सभी कलशधारी हवन के साथ-साथ पूजा-अर्चना, भजन – कृतन में भी सामिल रहेंगे इस नव दिवसीय भाव्य सर्व कल्याण नवचंडी महायज्ञ सह ग्राम देवी प्रतिष्ठा नव दिवसीय महायज्ञ में इस दरमियान हवन के साथ-साथ भजन कीर्तन भी प्रारंभ रहेगा आज पुनाई पंचायत के हजारों व्यक्तियों के चेहरे पर उनके जीवन में एक उत्साह नज़र माता के भक्ती में आया । कलश यात्रा का प्रारंभ ग्राम देवी माता मंदिर बसरिया के प्रांगण से प्रारम्भ हुआ । जिसमें माननीय मुखिया अनिल कुमार देव एवं माननीय पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी द्वारा अशोक का पौधा रोपण कर कलश यात्रा का प्रारंभ किया गया। मुख्य पण्डित श्री गोपाल पाण्डेय, व अन्य पांच पण्डित सामिल हैं मुख्य पुजारी के रूप में किशोर महतो, रामकुमार महतो, रमेश महतो व अन्य सामिल हैं बताना चाहेंगे इस गांव के नवयुवक दो महीना से इस नव दिवसीय महायज्ञ के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इनका मेहनत आज लोगों के जीवन में एक नया उमंग को भरा है इस नव दिवसीय महायज्ञ का अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार है उनकी अध्यक्षता में सभी ग्राम बसरिया के बुजुर्ग सह नव युवकों के सहयोग से यह सम्भव हो पाया है इस नौ दिवसीय भाव्य नौचंडी महायज्ञ में सामिल उदय नारायण महतो, रामकुमार महतो, किशोर महतो, श्यामलाल महतो ,रमेश महतो ,सुरेश प्रसाद ,अशोक महतो ,विनोद कुमार कुशवाहा, कृष्ण कुमार, बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा,कालेश्वर प्रसाद ,अमरेश ठाकुर ,उमेश ठाकुर ,लखन महतो, प्रसादी यादव ,दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, गणेश महतो, शंकर प्रसाद कुशवाहा, प्रकाश प्रसाद ,गुरूसहाय महतो, राम सहाय महतो ,नारायण महतो, वीरेंद्र प्रसाद ,रविंद्र प्रसाद ,शितेश प्रसाद ,रोशन कुमार ठाकुर, छोटे पाल ठाकुर, दिलीप कुमार, राजकुमार ,संतोष कुमार ,जितेंद्र प्रसाद, विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र पांडे, जितेंद्र पांडे, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार ,सुधीर कुमार, दीपक कुमार ,मनीष पासवान, सागर पासवान, रोनक कुमार, चन्दन कुमार,पवन कुमार सोनी,नरेश पांडे, देवनारायण महतो, लखन महतो ,मोहन महतो ,सरिता देवी, अनीता देवी ,कांति देवी ,सुमित्रा देवी , गौतम कुमार , अजित कुमार,सुनिल कुमार, बैजनाथ महतो, बैजनाथ मिस्री राजकुमार दास, संतोष मोदी, भुनेश्वर मोदी, रवी सोनी,अजित प्रसाद संघ ग्राम बसरिया सह पंचायत के सैकड़ो भक्त शामिल रहें हैं।