
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
उपायुक्त ने एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की
बिरहोर परिवारों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखे एनटीपीसी: उपायुक्त
हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टीबरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन, मकानों का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों से संबंधित मामलें आदि की जानकारी ली।
उपायुक्त ने बादम प्रोजेक्ट से संबधित अंचल में पेंडिग मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया। केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी से भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, स्टेटमेंट 6, शिफ्टिंग ऑफ हाउस की जानकारी ली और अवैध रूप से बना रहे मकानों को ध्वस्त करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के अधिकारी ने उपायुक्त को स्टेटमेंट 6 की पेंडिग, जीएम और जेजे लैंड से संबंधित परेशानी, आर एन्ड आर कॉलोनी आदि मामलों से अवगत कराया,जिस पर उपायुक्त ने संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर पेंडिंग आदि मामलों को दूर करने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारियों को बिरहोर परिवारों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बिरहोर परिवारों को एक अच्छा वातावरण बनाकर दें। उनके लिए बिजली, पानी, शिक्षा व अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाए। उनके बच्चों के लिए खूबसूरत गार्डन डेवलप किया जाए जिसमें बच्चों का मनोरंजन हो सके। सारी सुविधाएं उन्हें लगातार मुहैया कराई जाए जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस न हो। बिरहोर परिवारों के बीच समय समय पर चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जाय। उन्हें मुफ्त मेडिकल, बिजली, पानी, शिक्षा आदि की सुविधा दी जाय।
बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता संतोष सिंह, भू अर्जन पदाधिकारी, सदर डीसीएलआर, सबंधित सीओ सहित एनटीपीसी के कई प्रतिनिधि व अन्य कर्मी उपस्थित थे।