
सहारनपुर विधुत विभाग कैश काउंटर व कार्यालय सामान्य दिनों की भांति 30 जून 2024 रविवार को खुले रहेंगे। विवेक कुमार पटेल अधिशासी अभियंता सहारनपुर ने जानकारी देते हुए बताया अवकाश के दिन भी विद्युत बिल जमा किए जाएंगे व बिल संशोधन का कार्य भी होगा, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की बकाया पर विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए अपने विधुत बिल समय से जमा कराए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर