रानीगंज- गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के परिहारी पंचायत वार्ड संख्य 04 में उपमुखिया के द्वारा निर्माण कराए जा रहे छठ में काफी अनियमितता को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्य अभय कुमार सिंह, नरेश हेम्ब्रम, सुनील पासवान, सुनील पंडित, प्रमोद कुमार, धीरेंद्र ऋषिदेव, सुधीर भगत, प्रकाश ऋषिदेव, मुकेश मंडल, अब्दुल मन्नान, गूरो मेहता, डा. मिथलेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर कार्यस्थल पर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि उपमुखिया के पति व पुत्र के द्वारा मनमाने तरीके से योजनाओं को बेचकर ठेकेदार के माध्यम से काम करवा रहे हैं। जिससे कार्य में काफी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। घटिया ईंट, लोकल बालू तथा ढलाई में काफी पतली छड़ जो काफी दूरी पर बांधा जा रहा है उनलोगों ने कई बार जेई को फोन पर कहा की काम काफी घटिया हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मध्य विद्यालय परिहारी के परिसर में घटिया किस्म खुला जीम लगाया जा रहा है। इसको लेकर उनलोगों ने लिखित आवेदन वरीय अधिकारियों को भी दिया है और जांच की 1 मांग की है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि उपमुखिया कमिटी का कोई बैठक भी नहीं बुलाते हैं और मनमाने तरीके से पंचायत के सभी योजनाओं को संचालित कर रहे हैं। वे लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि उपमुखिया के द्वारा किए गए सभी कार्यों की जांच करायी जाय। वहीं मामले को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच करायी जायेगी ।
रिपोर्टर अखिलेश विश्वास