लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*गुणवत्ता विहीन निर्माण से लोगों में आक्रोश, सरिया बिना ही बन रही नाली*
कटनी जिले में तमाम सरकारी कामों में चाहे रोड हो या नाली गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम किए जा रहे है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कन्हवारा के छघरा मेन रोड किनारे बन रही नाली का है जहा नाली निर्माण कार्य में सरिया का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की नाली कितनी मजबूत होगी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारी जनों से की है फिर भी कार्यवाही नगण्य है। आए दिन घटिया निर्माण से जुड़े मामले प्रकाश में आते रहते है कही नई नवेली रोड धस जाती है तो कही रोड बह जाती है। ज्ञात हो की अभी कुछ महीनों पहले कन्हवारा ग्राम पंचायत के सामने भी नाली का निर्माण किया गया है जिसमे सरिया का प्रयोग किया गया था परंतु आदिवासी बहुल क्षेत्र छ घरा में निर्माणधीन नाली में सरिया नही डाली जा रही है अपने आप में सवाल खड़ा करता है। वही इस मामले में जिम्मेदारों के कथन भी आश्चर्य चकित करने वाला है पंचायत सचिव नरेश पटेल ने बताया की……
ऊपर से ही इतना एस्टीमेट आया है। ये नाली एक वर्ष पूर्व स्वीकृत है जिसमे सरिया नही डाली जा रही है। अब जो आगे नाली बनेगी उसमे सरिया डालना एस्टीमेट में है।