युवा नेता गौतम कुमार के पहल से इचाक प्रखंड के आलोंजा समेत अन्य प्रखंडों में लगाया ट्रांसफर्मर
बरकट्ठा विधानसभा में अब तक 80 ट्रांसफर्मर पुरे लगवा चुके – गौतम
हजारीबाग/इचाक युवा नेता गौतम कुमार के पहल से अब तक पुरे बरकट्ठा विधानसभा में अब तक 70 से 80 ट्रांसफर्मर लगा चुके है।इस सप्ताह में इचाक के आलोंजा कला में,बरकट्ठा के बुच्चई व तुईओ में जबकि चलकुशा प्रखंड के चौबे में ट्रांसफर्मर लगा चुके है।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि पिछके दिन बज्रपात से विधानसभा क्षेत्र में कई ट्रांसफर्मर जल गए।लेकिन मेरा प्रयास रहता है क्षेत्र के लोगो को जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध हो ।इसके लिए बिजली विभाग ततपर है।अलॉन्जा कला में 100 kv का ट्रांसफर्मर उद्घटान के दौरान युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में बिजली की समस्या को दुर करने के लिए पुरा विधानसभा में बिजली का पोल ,तार व ट्रांसफर्मर सिचाई हेतु लगवाया जाएगा।इसका प्रक्रिया जल्द शुरू होगा।आम जनता से अपील है कि कोई भी व्यक्ति भींगे जमीन में बिजली संचालित यंत्र के पास न जायँ नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।आज युवाओ के सोच व सहयोग से ही पुरा बरकट्ठा विधानसभा की जनता के दिलो में राज कर रहे।हम समाज के प्रति अपने कर्तव्य व उत्तरदायित्व का निर्वहन कतही नही छोड़ेंगे।आने वाला समय मे जनता के बीच जा कर और काम करेंगे।मेरा मकसद जो पहले था आज भी वही रहेगा।ट्रांसफर्मर उद्घटान के दौरान आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,आलोंजा पंचायत के पसस महेंद्र पंडित, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष विक्की गिरी,एसटीएससी संघ के अध्यक्ष कमल कुमार दास,प्रखंड अध्यक्ष पप्पु कुमार दास,प्रकाश कु दास,राजकुमार दास सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।