सहारनपुर
👉🏻👉🏻मंडी रोड की चौकी निर्यात निगम क्षेत्र मे रात्रि गस्त के आभाव मे चोरों और स्मैकियो का आतंक – क्षेत्र वासियो मे दहशत…
✔️सहारनपुर: चौकी निर्यात निगम क्षेत्र की मंसूर कॉलोनी मे मस्जिद वाली गली मे देर रात चोरो ने अंधेरे का फायदा उठा कर सरकारी ट्यूबल के तार व अन्य सामान चोरी कर ले गए – पंप के तार चोरी होने से मोहल्ले वासियों के सामने पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है – पार्षद गुलवेज खान चोरी की लिखित सूचना चौकी निर्यात निगम और नगर निगम को घटना के बारे में अवगत कराया हैं – मोहल्ले वासियों का कहना है कि रात्रि अगस्त के अभाव में स्मैक तस्कर और स्मैक के शौकीन लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं और यही लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं – पुलिस गस्त के अभाव में लोग रातो को जाग-जाग कर अपने प्रतिष्ठानों पर पहरा देने कों मजबूर हो रहे हैं!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर