
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा कोसेलाव में शाखा का व्यवसाय 100 करोड़ पार
कोसेलाव, 4 जुलाई 2024: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा कोसैलाव में आज एक विशेष अवसर पर खुशी का माहौल था। बैंक में शाखा का व्यवसाय 100 करोड़ रुपए पार कर गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में बैंक परिसर में केक काट कर जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर के मीना ने सभी ग्राहकों का धन्यवाद किया और उनकी सहभागिता की सराहना की। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं और ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जिससे अधिक से अधिक ग्राहक लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में बैंक के सम्मानित ग्राहक श्री महावीर सिंह जोधा ,श्री कान सिंह राठौड़ श्री चुन्नी लाल चौहान ,श्री पोकर राम जी चौधरी ,श्री अमृत लाल जी चौधरी श्री रमेश चौधरी एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं की प्रशंसा की और इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर को प्राप्त करने पर बैंक को बधाई दी।
इस अवसर पर शाखा के कर्मचारी शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक मीना ,अधिकारी सुश्री कोमल जनवेजा, कार्यलय सहायक श्री शैलेन्द्र कुमार सैन एवं सुश्री राधा सिनसिनवार उत्साहपूर्वक शामिल हुए और उन्होंने शाखा की इस महत्वपूर्ण सफलता का जश्न मनाया।
शाखा ने अपनी निरंतर मेहनत और ग्राहकों के विश्वास के बल पर यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है और भविष्य में भी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव 9784915665