नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
टाटीझरिया बीडीओ द्वारा घर घर कर किया मतदाता सर्वेक्षण कार्यक्रम
हजारीबाग : टाटीझरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा घर घर सर्वेक्षण की जांच टाटीझरिया पंचायत के होलंग एवं बिसाई में किया गया। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत, विवाह के कारण स्थायी रूप से बाहर जाने, किराएदार का संबंधित मतदान केंद्र से अन्यत्र चले जानेवाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने, रिपीटेड मतदाता का एक जगह से नाम हटाने सहित मतदाता का नाम, फोटो आदि में सूधार हेतू घर घर सर्वे का कार्य किया गया। बीडीओ द्वारा घर घर सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान पेंशन से संबंधित 3 मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया।