नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
सर्व कल्याण नव चंडी महायज्ञासा ग्राम देवी प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दारू थाना ASI व SI हुए शामिल .
हजारीबाग/ दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहरिया में नौ दिवसीय सर्व कल्याण नव चंडी महायज्ञ सहग्राम देवी प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दारू थाना प्रभारी ASI व SI रंजीत कुमार पासवान व श्रवण कुमार एवं सहायक पुलिस संघ रोशन कुमार सिंहा ग्राम देवी माता मंडप में सर ठिकाने व आशीर्वाद लेने आए। ASI ने कहें कि यह यज्ञ हिंदू धर्म के लिए बहुत मायने रखता है । मैं इससे बहुत प्रसन्न हूं,इस तरह का भाव्य नौ दिवसीय महायज्ञ से जगत के मनुष्यों का कल्याण होता है । और मनुष्यों के जीवन में सद्भावना व अच्छे कर्म की उन्नत होती है जिससे व्यक्ति के जीवन में शांति प्राप्त होता है। इनका स्वागत सर्व कल्याण नव चंडी महायज्ञ ग्राम देवी प्रतिष्ठा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिन उदय नारायण महतो, कोषाध्यक्ष छोटेपाल ठाकुर, संघ ग्रामीण संजय प्रसाद कुशवाहा, मुकेश प्रसाद कुशवाहा, संतोष प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार कुशवाहा, रोशन कुमार ठाकुर, रौनक कुमार, ईश्वर महतो,कमल महतो, निर्मल महतो, राजकुमार दास,अनुप मोदी,बैजनाथ महतो व ग्रामीण जोरदार स्वागत किया।