
रक्तदाता नहीं मिलने पर SDOP पराग सैनी ने किया अपना 16 वा रक्तदान, युवाओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय में एडमिट महिला को ब्लड ग्रुप ओ पॉजीटिव हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से महिला का प्रसव नहीं हो पा रहा था। महिला के परिवार में रक्तदान करने वाला नहीं होने की वजह से महिला की मां अत्यंत परेशान थी।फोन के माध्यम से ज्योति ने ब्लड हेल्प लाइन के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को परेशानी के बारे में बताया सूचना मिलने पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी डाली। इसके बाद एसडीओपी पराग सैनी ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। श्री सैनी ने अपना 16 वॉ रक्तदान कर कहा कि इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए इससे कमजोरी नहीं आती है। शरीर में नया ब्लड बनने से बीमारियों भी दूर होती है।