
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा थाना कोतवाली का किया गया वार्षिक निरीक्षण, थाने का रिकार्ड, रजिस्टर एवं हबालात, चैक किए इसके उपरान्त, थाने के रहवासी क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई हेतु दी गयी समझाईस, लागू हुए नवीन कानूनों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा थाना कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार वार्षिक निरीक्षण हेतु आज थाना कोतवाली पहुंचे। जिन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने थाने के रिकार्ड, रजिस्टर एवं हवालात एवं शस्त्रागार एवं अस्त्र-शस्त्रों को चैक किया गया एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों को आश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
*थाने के शासकीय मकानों में रहने वालें अधिकारी एवं कर्मचारियों सुनी समस्याएं एवं को साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण हेतु दिए निर्देश :-* निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक थाने के शासकीय मकानों में रहने वाले अधिकरी एवं कर्मचारियों के रहवासी क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई चैक की गयी साथ ही थाना प्रांगण में रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं साफ-सफाई एवं वृक्षरोपण करने हेतु आवश्यक समझाईस दी गयी।
*पुलिस अधीक्षक ने नए कानूनों में दिए गए प्रावधानों के संबंध में दी समझाईस :-* निरीक्षण के उपरान्त थाना कोतवाली में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाकत कर नए कानूनों में दिए गए प्रावधानों, नियम, विवेचना एवं कार्यवाही के संबंध में समझाईस दी गयी।
*अपराधों की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी को सख्त निर्देश :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जिन स्थानों पर विभिन्न अपराधों की घटनाएं अधिक होती है तथा उन स्थानों पर निरंतर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही थाना प्रभारी स्वयं भी सुबह शाम उक्त चिन्हित स्थानों पर भ्रमण करे। साथ ही क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जावे। क्षेत्र में में अवैध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित करें, आदतन अपराधियों के विरूद्ध कारगर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे।