
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर सरस डेयरी चेयरमैन का निजी सचिव निलंबित, छुट्टी के दिन डेयरी आया था……..
अलवर। सरस डेयरी में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच चेयरमैन विश्राम गुर्जर तक पहुंच सकती है। कांटा में चिप लगा टैंकर में 480 लीटर दूध बढ़वाने के मामले में डेयरी एमडी राकेश विजय ने चेयरमैन के निजी सचिव सौरभ गौड़ को निलंबित किया है। सहायक प्रबंधक गौड़ एमआईएस, सुरक्षा एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग का प्रभारी है और दो साल से चेयरमैन के निजी सचिव का काम भी कर रहा है। आदेश उसे 26 जून को पकड़ी गड़बड़ी के संबंध में आगामी आदेश तक डेयरी मेनगेट पर उपस्थित कराने के निर्देश है। गौरतलब है कि गौड़ 17 जून को ईद की सरकारी छुट्टी पर दोपहर 3.15 बजे गेट रजिस्टर में एंट्री किए बिना डेयरी में दाखिल हुआ था। करीब 6 मिनट अंदर रहा और कटि पर टैंकरों की तुलाई की। यह घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है। दूध के पैसों के बदले में देते हैं
घी, इसकी भी जांच कर रही एसीबी डेयरी में भ्रष्टाचार की एसीबी भी जांच कर रही है। एसीबी ने 42 बिंदुओं पर डेयरी एमडी से रिपोर्ट मांगी है। इसमें एक बिंदू समितियों को दूध के पैसों के बदले में घी का भी है। जिन समितियों का दूध बढ़ता था उन्हें डेयरी घी देकर बराबर करती थी। इस मामले में भी सौरभ की भूमिका है। एसीबी के डीएसपी महेंद्र मीना ने बताया कि केस फाइल में 1000 से अधिक पेज हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।