ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
**जगदलपुर शहर के संजय गांधी वार्ड रेलवे कॉलोनी में घर के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरा*
शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में एक विशालकाय वृक्ष गिर गया जिसकी चपेट में आने से घर को भारी नुकसान हुआ*
*▫️जगदलपुर में दोपहर रेलवे कॉलोनी की पार्षद महोदया द्वारा एक घर में बड़ा पेड़ गिर जाने की सूचना दिए जाने पर जिले का एक बाढ बचाव दल उपकरण सहित रवाना किया गया, दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे कॉलोनी निवासी, अमित कुमार महेश तान्डे के घर में गिरी एक बड़ा साल का पेड़ को काटकर अलग कर बाहर निकाल दिया गया।*