Follow Us

थाना फरह क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला नगला चंद्रभान मैं आयोजित हुआ विराट कुश्ती दंगल

मथुरा रिपोर्टर हरिपाल सिंह।

जिला मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत दीनदयाल धाम नगला चंद्रभान में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह जिकड़ी भजन, कवि सम्मेलन, महिला लोकगीत, रसिया दंगल जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ एवं विराट कुश्ती दंगल का भी आयोजन हुआ। दूर दूर से आए हिंद केसरी और यू पी केसरी जैसे पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे जिसने पहली कुश्ती 101 रुपए से शुरुआत हुई और आखिरी कुश्ती 21 हजार रुपए तक जिसमें आखिरी कुश्ती का समापन बराबरी से हुआ । कुश्ती दंगल के बीच अध्यक्ष सोहनलाल एडवोकेट जी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक जी, चेयरमैन फरह शालिग्राम भाटिया जी,थाना अध्यक्ष कमलेश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Comment